sister love

___________________________________________

थोड़ा खट्टा हैं,
थोड़ा मीठा हैं,
जैसा भी हैं,
अजीज हैं,
थोड़ा गुस्सेल हैं,
थोड़ा सख्त हैं,
रोतडु भी हैं,
हसता भी हैं,
हँसाता भी हैं,
वो मेरा भाई हैं,
इज्जत करता भी हैं,
इज्जत देता भी हैं,
मेरी ताक़त हैं,
मेरी छोटी सी दुनिया का बड़ा सितारा हैं,
वो जैसा भी हैं,
अपनी बेहन का रखवाला हैं

टिप्पणियाँ